यह मेरा जीवन प्रसंग है। लेकिन इसमें शामिल सिर्फ मैं नहीं हूँ। इस अर्थ में यह थोड़ा ही सही पर किसी और के लिए भी शायद उपयोगी हो। यह सोचकर इसे भाषा में जीने की कोशिश भर है। यह क्या आकार लेगा, क्या मालूम!
यह मेरे जीवन प्रसंग के बारे में है। अभी मुझे नहीं मालूम यह कैसा रूप अख्तियार कर लेगा। बस अपने जीये
यह मेरे जीवन प्रसंग के बारे में है। अभी मुझे नहीं मालूम यह कैसा रूप अख्तियार कर लेगा। बस अपने जीये हुए एक बार फिर स्मृतियों में जी लेने की चाह इसकी प्रेरणा है। यह किसी दूसरे के लिए किसी काम का नहीं हो सकता है।